45 से 50 मिनट तक वर्षा सूखा ओला किसानों की फसल बर्बाद

" alt="" aria-hidden="true" /> खुर्जा, क्षेत्र में छाए बादलों को देखकर लोग एक बार फिर बारिश होने का अंदाजा लगा रहे थे लेकिन ओलों की बरिश होने लगी माँचड़ गांव में, 45 से 50 मिनट तक हुई ओलों की बरसा जिसमें किसानों की " alt="" aria-hidden="true" />फसल बर्बाद हो गई है और सब नष्ट हो गया है जिसकी सूचना खुर्जा एसडीएम को दे दी गई है खुर्जा एसडीएम ने तुरन्त लेखपाल को गांव भेजा लेखपाल ने गांव में काफी " alt="" aria-hidden="true" />किसानों के साथ खेतों को देखा और किसानों से पूछताछ की गई लेखपाल ने किसानों को बताया कि में अपनी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम साहब को भेज दूंगा और एसडीएम साहब से आप मिल लेना माँचड़ गांव के किसानों में भारी मायूसी छाई हुई है।